Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर के वार्ड 21 में पौधारोपण कर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए।

बाड़मेर के वार्ड 21 में पौधारोपण कर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए। बाड़मेर। सोमवार को स्थानीय महाबार रोड़ स्थित भोमिया जी मंदिर के ...

बाड़मेर के वार्ड 21 में पौधारोपण कर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए।

बाड़मेर। सोमवार को स्थानीय महाबार रोड़ स्थित भोमिया जी मंदिर के पास वार्ड नंबर 21 के पार्षद किशनलाल के नेतृत्व में सघन पौधरोपण व पक्षियों के चुगे के लिये परिण्डे लगाए। पार्षद किशनलाल ने बताया कि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के जन्मदिन के दिन प्रेरणा ली कि मेरा पूरा वार्ड हरा-भरा हो और वार्ड की हर गली में प्रत्येक घर के आगे एक पौधा हो इससे पूरा वार्ड में हरा भरा वातावरण रहेगा। इसके बाद सोमवार को सुबह भोमिया जी मंदिर प्रांगण में पौधारोपण के साथ-साथ भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के पानी के लिए परिण्डे व दानों के लिए चुगा घर लगाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान गौतमचंद वडेरा, नवीन वडेरा, कपिल मालू, बाबूलाल माली, स्वरूप माली, पमीदेवी, सहित कई वार्डवासी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं