जैन आचार्य के 48 वें दीक्षा दिवस पर वृक्षारोपण सहित कई कार्यक्रम आयोजित। बाड़मेर। खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवन्त जिनमणिप्रभ सुरिष्वर...
बाड़मेर। खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवन्त जिनमणिप्रभ सुरिष्वर के 48 वें दीक्षा दिवस पर जीवदया, वृक्षारोपण व सामायिक सहित कई कार्यक्रम आयोजित हुए।
अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद के अध्यक्ष प्रकाश पारख व सचिव केवलचन्द छाजेड़ ने बताया कि खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवन्त जिनमणिप्रभ सुरिष्वर, माता रत्नमाला व बहिन डॉक्टर विधुतप्रभा के 48 वें दीक्षा दिवस के उपलक्ष में अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद शाखा बाड़मेर एवं खरतरगच्छ महिला परिषद शाखा बाड़मेंर के तत्वाधान में शुक्रवार को प्रात 8.30 बजे नन्दी गौशाला में नन्दियों व गायो को हरा चार व गुड़ व सब्जियां देकर जीवदया का कार्यक्रम हुआ। इसके पश्चात 9.30 बजे कुशल वाटिका प्रांगण में वृक्षारोपण के साथ दोपहर में जूना किराडू मार्ग पर ज्ञानवाटिका के बच्चो व अन्य गुरूभक्तों द्वारा सामायिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कुशल वाटिका में मुनि मनितप्रभ सागर की निश्रा में गुरूभगवन्तों व केयुप व केएमपी द्वारा आचार्य के दीक्षा दिवस के उपलक्ष में शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके दिर्घायु होने की मंगल कामना की गई। मुनि मनितप्रभ सागर ने बताया कि गच्छाधिपति ने 12 वर्ष की अल्प आयु में दीक्षा ली और 47 वर्ष के संयमजीवन में लगभग 200 अंजनष्लाका प्रतिष्ठा व 125 दीक्षाएं भी करवाई गई, जिसमें कुशल वाटिका जैसे कई प्रकल्प खडे़ किए। इसके अलावा आचार्य ने उज्जैन में अवन्ति पार्श्वनाथ मन्दिर, जहाज मन्दिर माण्डवला एवं केशरियाजी में गज मन्दिर जैसे कई प्रसिद्व मन्दिरों का निर्माण करवाया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान कुशल वाटिका उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा, प्रचारमन्त्री केवलचन्द छाजेड़, ट्रस्टी सम्पतराज धारीवाल, केयुप अध्यक्ष प्रकाश पारख, उपाध्यक्ष गौतम संखलेचा सांख, राजू वडेरा, रमेश मालू, मुरली संखलेचा, डॉक्टर प्रदीप जैन, सुनिल बोथरा, अशोक बोहरा टेण्ट, गौतम सर्राफ, मुकेश बोहरा अमन, सुनिल बोथरा, जिनेश सिंघवी, प्रवीण मालू, मूलचन्द बोथरा, केवलचन्द नाहटा, जोगेन्द्र वडेरा, हरिश बोथरा, संजय संखलेचा, प्रवीण जैन, प्रकाश विष्नोई, केएमपी राष्ट्रीय सहसचिव सरिता जैन, ममता बोथरा, उर्मिला जैन, मन्जू के बोथरा, राजूल बोथरा, मन्जू बोथरा, गिरिशा बोथरा, कविता सर्राफ आदि कई अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद शाखा बाड़मेर एवं खरतरगच्छ महिला परिषद शाखा बाड़मेंर के सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं