डेगाना, शहर सहित ग्रामीण अंचल में महेश नवमी धूमधाम मनाई। @भावेश सैन नागौर/डेगाना। माहेश्वरी समाज के द्वारा डेगाना सहित आस पास क...
डेगाना, शहर सहित ग्रामीण अंचल में महेश नवमी धूमधाम मनाई।
@भावेश सैन
नागौर/डेगाना। माहेश्वरी समाज के द्वारा डेगाना सहित आस पास के छोटे कस्बो में भी महेश नवमी की 5153 वां माहेश्वरी वंशोत्पति दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।माहेश्वरी समाज के राकेश करवा ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी व लॉक डाउन के चलते सामूहिक रूप से किसी भी प्रकार का कोई भी कार्यक्रम आयोजित नही किया गया।माहेश्वरी समाज के लोगो ने इस मौके पर अपने घर में परिवार के साथ भगवान महेश की पूजा अर्चना की। इस मौके पर भगवान महेश के समक्ष दीप प्रज्लन कर भगवान की आरती की गई।
समाज के युवाओं और सभी ने सोशल मीडिया के माध्यम से महेश नवमी की शुभकामनाएं प्रषित की।माहेश्वरी समाज डेगाना अध्यक्ष रतनलाल खटोड़ ने बताया कि महेश नवमी के मौके पर भगवान महेश से देश भर में फैली कोरोना महामारी से बचाव करने की पार्थना की गई। इस मौके पर श्यामसुंदर करवा, राकेश करवा, राजुदेवी करवा, सुमन करवा, हर्ष करवा, हिमांशी करवा सहित मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं