भगवान जगन्नाथ के श्रद्धालुओं की आस्था रंग लाई : शेखावत नई दिल्ली/जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जगन्नाथ...
नई दिल्ली/जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जगन्नाथ रथयात्रा के संचालन को सुनिश्चित करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रसन्नता जताई है।
सोमवार को अपने ट्वीट में शेखावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जगन्नाथ रथयात्रा के संचालन को सुनिश्चित करने का फैसला देकर मन को प्रसन्न कर दिया है। परिस्थितियों को देखते हुए वर्षों से चली आ रही जगन्नाथ रथयात्रा की परंपरा के निर्वहन को लेकर असमंजस बना हुआ था, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था रंग लाई। जगन्नाथ पुरी के राजा और शंकराचार्य के साथ ही सॉलिसिटर जनरल से परामर्श के बाद सुप्रीम कोर्ट के समक्ष यह विषय रखा गया। उन्होंने जगन्नाथ रथयात्रा की पवित्र परंपरा को बनाये रखने के लिए किए गए प्रयासों के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। शेखावत ने कहा कि इस फैसले ने सभी उड़िया भाई-बहनों सहित जगन्नाथ जी के समस्त भक्तों को हर्षित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं