गाँधी के जन्मदिन पर छात्र संघठन के कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया। बाड़मेर/बालोतरा। स्थानीय एम.बी.आर. पीजी महाविद्यालय, भगवान महाव...
गाँधी के जन्मदिन पर छात्र संघठन के कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया।
बाड़मेर/बालोतरा। स्थानीय एम.बी.आर. पीजी महाविद्यालय, भगवान महावीर महाविद्यालय और ज्योति आईटीआई कॉलेज में आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघठन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कड़वासरा के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के जन्मदिन पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघठन के कार्यकर्ताओं पौधरोपण किया। छात्रसंघ अध्यक्ष गिरधारीलाल ने बताया कि जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कड़वासरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर में 100 पौधे लगाए। छात्रसंघ अध्यक्ष गिरधारी लाल चौधरी ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए बताया कि पौधे पर्यावरण का आधार है। वृक्ष लगाना और उनकी सेवा करना अपना कर्तव्य है। महाविद्यालय परिसर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की इस पहल की महाविद्यालय परिवार ने सराहना की। इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रेम पंवार, जिला सचिव मनोज चौधरी, सलीम सुमरो, हरीश घारू, सदाम, गोपाल माली, देवकिशन, नवाब जाजम, चेतन मेघवाल, अफ्ताफ़,बजसराज सारण, अन्नराज गोदारा, आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं