Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

मेघवाल समाज कल्याणपुर के सभी गांवों ने ली समाज सुधार की शपथ।

मेघवाल समाज कल्याणपुर के सभी गांवों ने ली समाज सुधार की शपथ। बाड़मेर। जिले के कल्याणपुर लगता मेघवाल समाज के सभी गांवों ने मेघवाल...

मेघवाल समाज कल्याणपुर के सभी गांवों ने ली समाज सुधार की शपथ।

बाड़मेर। जिले के कल्याणपुर लगता मेघवाल समाज के सभी गांवों ने मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान कल्याणपुर के तत्वाधान में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए समाज की आम मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सभी मौजीज लोगों ने भाग लिया। बैठक में सभी ने सर्व सहमति से सामाजिक कार्यों में नशा पता पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और मृत्यु भोज बंद करने तथा सामाजिक कुरीतियां और कुप्रथा को बंद का निर्णय किया। जिसमें 75 लोगों ने लिखित में मृत्यु भोज नहीं करने की शपथ ली।

बैठक में कल्याणपुर से लाभू राम, धनाराम, भीमाराम, तेजाराम, अराबा से गोकल राम, केवल राम, धरमसर से आसुराम, मूलाराम, घड़ोई किस्तुरा राम, अमरा राम, खेताराम, धानी सांखला से केहराराम, चरलाई खुर्द से टीकमा राम, मोहनराम, हस्ता राम चारलाई कलां से मांगीलाल, मघा राम नरसिंग राम, भोमाराम जयपाल, सीतली से बाला राम, अनोप राम, सरवड़ी से भीकाराम, मालाराम, जोगा राम, डोली से हेमाराम, गिरधारी राम, नागाणा से पेमाराम भाटिया, शिवाराम पंवार, जास्ती से रामाराम, बालोतरा से पारसमल चौहान और मांगीलाल बॉस आदि लोगों के अलावा मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान के अध्यक्ष भीमाराम देव पाल, सचिव रूपाराम धुंबडा, कोषाध्यक्ष जीताराम मकवाना, गोरधन राम बामनिया, केवालराम खांबू, बीजाराम गुगरवाल, चंपालाल जयपाल, अल्ला राम बारूपाल, भगारम देवपल, तेजराज भाटी, डूंगराराम पंवार, गंगाराम डेरिया भीकाराम अम्बेडकर आदि लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में भोमाराम बॉस ने स्वागत भाषण, सचिव रूपाराम धुंबादा ने बैठक का एजेंडा, कोषाध्यक्ष जीताराम मकवाना ने प्रतिवेदन तथा अध्यक्ष भीमाराम देवपाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम को रूपाराम पांचाल, गणेशराम बुनकर, धर्मचंद वर्मा, घेवर राम पाटौदी, बग़दराम बॉस तथा नेनू राम देरिया ने संबोधित किया।

1 टिप्पणी