Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट ने मूक पक्षियों के लिए लगाए परिंडे।

बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट ने मूक पक्षियों के लिए लगाए परिंडे। बाड़मेर/बालोतरा। चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष एवं भारतीय ...

बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट ने मूक पक्षियों के लिए लगाए परिंडे।

बाड़मेर/बालोतरा। चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक गणपत बांठिया ने रविवार को ग्रामीण अंचलों का दौरा कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क व सेनेटाइजर वितरण किए। बांठिया ने ग्रामीणों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाकर समाजिक दूरी एवं सरकारी गाइडलाइन के नियमों की पालना करने की अपील की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से अधिकाधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया। गणपत बांठिया ने संभाग पदाधिकारियों से वार्ता कर भाजपा के बूथ संपर्क अभियान के तहत मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ द्वारा डॉक्टर, मेडीकल स्टॉफ, विभिन्न समाजसेवी संस्थानों एवं सेवाभावी समाजसेवी लोगों को सम्मानित किया जाएगा। बांठिया ने बताय कि हर घर परिंड अभियान के तहत कार्यकर्ताओं के साथ मूक पक्षियों के लिए परिंडे लगाए। उन्होंने बताया कि अब तक 109 परिंडे लगाएं जा चुके है एवं परिंडों में मूक पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्थाएं कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रहीं है। इस मौके पर राहुल गोलेच्छा, संदीप बाघमार, भरत, हितेष सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं