Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

जागरूकता के साथ महामारी का मुकाबला करना होगा: चौहान

जागरूकता के साथ महामारी का मुकाबला करना होगा: चौहान @भावेश सैन नागौर/डेगाना। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्टे...

जागरूकता के साथ महामारी का मुकाबला करना होगा: चौहान

@भावेश सैन
नागौर/डेगाना। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्टेफी चौहान ने रविवार को शहर का दौंरा किया। चौहान ने शहर के रेगरो के मौहल्ले में दौंरा करते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर घर-घर जाकर महिलाओं, बच्चों, युवतियों सहित लोगों से मिलकर चर्चा की। डोर-टू-डोर घरों में पूरे वार्ड के मौहल्ले में संकट में महामारी से बचाव को लेकर जन जागरूकता के साथ परिवार के सदस्य के अनुसार मास्क व सैनिटाइजर का नि:शुल्क वितरण उनकी ओर से किया। इस मौके पर स्टेफी चौहान ने प्रत्येक घर में सोशल डिस्टेसिंग के साथ स्वयं व महिला कार्यकर्ताओं व युवाओं की टीम के साथ जाकर कोरोना संकट में चल रहे हालातों के बारे में जानकारियां ली। महिलाओं व युवतियों से मिलकर कोरोना से बचाव रखने, मास्क लगाने व सैनिटाइजर का प्रयोग बार-बार करने सहित साबुन से हाथ धोने के बारे में जागरूक किया।
मौहल्ले के लोगों ने कई समस्याओं से भी रूबरू करवाया। जिसमें चारों ओर फैंली गदंगी सहित खाद्य सामग्री कई लोगों को नहीं मिलने सहित समस्याओं के बारे में बताया। चौहान ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के साथ-साथ बचाव जागरूकता को लेकर लोगों को जानकारियां देते हुए, मौहल्ले में कुल 11 सौ मास्क व 400 सैनिटाइजर नि:शुल्क लोगों को बांटकर जागरूकता फैंलाई। इस मौके पर कार्यकर्ता मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं