Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बेरोजगार प्रवासी श्रमिक रोजगार के लिए यहाँ कर सकते हैं पंजीयन, पूरी जानकारी के लिए खबर में दी हुई लिंक पर क्लिक करें।

बेरोजगार प्रवासी श्रमिक रोजगार के लिए यहाँ कर सकते हैं पंजीयन, पूरी जानकारी के लिए खबर में दी हुई लिंक पर क्लिक करें। बाड़म...

बेरोजगार प्रवासी श्रमिक रोजगार के लिए यहाँ कर सकते हैं पंजीयन, पूरी जानकारी के लिए खबर में दी हुई लिंक पर क्लिक करें।

बाड़मेर। कोरोना महामारी से बचाव को घर लौटे प्रवासी श्रमिको को राज्य सरकार द्वारा उनकी योग्यता के अनुसार रोज़गार देने को व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए प्रवासी श्रमिको को राजस्थान कौशल विकास निगम में पंजीयन करवाना होगा।
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्णय अनुसार कोरोना महामारी के चलते बेरोजगार हुए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए निगरानी सतर्कता समिति, पटवारी एवं बीएलओ द्वारा प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण किया जाएगा।
जिला कलक्टर  मीणा ने बताया कि कोविड-19 के दौरान जिले में बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक घर लौटे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बेरोजगार हुए इन श्रमिकों को आवश्यकता अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए पंजीकरण कर सूचना भिजवाने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर ने समस्त उपखंड अधिकारियों को अपने क्षेत्र में गठित ग्राम निगरानी सतर्कता समिति, पटवारी एवं बीएलओ से प्रवासी मजदूरों को पंजीकरण करवाने तथा इनसे संबंधित सूचना संबंधित प्रपत्रो में भिजवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्थान राज्य कौशल विकास निगम बाड़मेर के प्रबंधक एवं श्रम विभाग बालोतरा के सहायक श्रम आयुक्त को उपखंड अधिकारियों से उक्त सूचना प्रतिदिन संकलित करने की निर्देश दिए हैं।

प्रवासियों को देनी होगी यह सूचना
जिला कलक्टर ने बताया कि पंजीयन के लिए प्रवासी श्रमिकों को अपना नाम, पिता का नाम, आयु, जिला, राज्य, मोबाइल नंबर, पूरा पता, आधार नंबर, जहां से लौटे हैं उस स्थान का नाम, वहां वे क्या कार्य करते थे, कितने समय से कार्यरत थे, आय क्या थी, आने वाले समय में क्या कार्य करना चाहते हैं, किसी विषय पर कौशल प्रशिक्षण लेना चाहते हैं इत्यादि सूचना उपलब्ध करानी होगी।

आरएसएलडीसी की वेबसाइट पर करा सकेंगे पंजीयन
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि बाहर से लौटे प्रवासी श्रमिक अपना पंजीयन आरएसएलडीसी की वेबसाइट 
पर उपलब्ध प्रवासी श्रमिक मजदूर पंजीकरण लिंक पर जाकर दिए गए स्टेप्स फॉलो कर करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवासी श्रमिक आरएसएलडीसी के हेल्पलाइन नंबर 0141-2715888 पर संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं