अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में शपथ के साथ योग सप्ताह शूरू। सीकर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर एवं...
सीकर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर एवं संकल्प सेवा संस्थान सीकर के संयुक्त तत्वावधान में अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस को योग सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।
जिसके अन्तर्गत आज सुबह 7 बजे राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट सीकर के नेतृत्व में स्वंय योग करने एवं दूसरो को योग करने हेतु प्रेरित करने सम्बन्धी शपथ योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक एवं अध्यक्ष संकल्प सेवा संस्थान सीकर अलोक कौशिक ने दिलवाई। इस अवसर पर गुरूदयाल सिंह नरूका ग्रुप लीडर मरूधर ऑपन रोवर कू्र सीकर एवं योग प्रशिक्षक, अजधवेश व्यास, राकेश कुमार, कर्तिक शर्मा, नितिन पारीक, निकिता कुमारी एवं स्काउट रोनित एवं यशांक सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं