किराये पर रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों ने किराया माफी के लिए ज्ञापन सौपा। टोंक/बनेठा। उपतहसील मुख्यालय पर नायब तहसीलदार राम किश...
टोंक/बनेठा। उपतहसील मुख्यालय पर नायब तहसीलदार राम किशोर मीना को कोरोना लाॅक डाऊन के दौरान शहर मे किराये से रहकर पढाई करने वाले छात्रो ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर तीन महीने का किराया माफ करने की मांग की है। विद्यार्थियो द्वारा नायब तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन मे बताया कि कोरोना महामारी संक्रमण के कारण शहरों मे अध्ययन करने वाले सभी विद्यार्थी अपने-अपने गांव आ गये थे। इस दौरान कोरोना लाॅक डाऊन अवधि का किराया माफ किया जाना चाहिए, जिससे सैकड़ो विद्यार्थियो को राहत मिल सकेगी। इस दौरान छात्र नेता दिनेश देवन्दा (दीनू), दिलखुश सैनी, लोकेश सैनी (लक्की), दिलीप सोयल, भागचंद सैनी, मुकेश जांगिड़, बंटी सैनी, दिनेश कुमार वर्मा, रवि, वर्मा, मोहित, वर्मा सहित कई विद्यार्थी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं