Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

रक्तदान पर बनी वेबसाइट का विधायक जैन ने किया विमोचन।

रक्तदान पर बनी वेबसाइट का विधायक जैन ने किया विमोचन। बाड़मेर। खुन की कमी की वजह से किसी की जान ना जाये इन वाक्यों को सार्थक करत...

रक्तदान पर बनी वेबसाइट का विधायक जैन ने किया विमोचन।

बाड़मेर। खुन की कमी की वजह से किसी की जान ना जाये इन वाक्यों को सार्थक करती रक्तसेवा वेबसाइट का विमोचन बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ. मोतीलाल खत्री ने किया। प्रोग्रामर कमलेश राठौड़ ने आमजन के हित मे कुछ अलग करने का सोचा और ब्लड डोनर्स सोसायटी के संस्थापक भीमराज कड़ेला के निर्दशन में रक्तसेवा नाम से वेबसाइट तैयार की। यह वेबसाइट रक्त की कमी की वजह से जुझ रहे लोगों के लिये जीवनदान साबित होगी। इस वेबसाइट के जरीये आमजन आपातकाल मे सीमांत जिले ही नही पूरे भारतवर्ष मे डोनर सर्च कर सकता है। वेबसाइट मे रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिये जानकारी दी गयी है। वेबसाइट में कोई भी आमजन अपनी प्रोफाइल तैयार कर सकता है तथा खुद का स्वैच्छिक रक्तदाता कार्ड भी प्रिंट कर सकता है। 
आप भी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट को देख सकते हैं
वेबसाइट में रक्तदाताओं का डाटा देखने की भी सुविधा दी गयी है। डायमंड, गोल्ड, सिल्वर, रेगुलर व सामान्य डोनर के रुप में खुद की स्थिति भी देख सकेंगे। वेबसाइट के लिये भगवान बारुपाल ने सहयोग किया है। विधायक जैन ने कहा की रक्त सोसायटी की यह पहल अनुकरणीय है। यह हजारों लोगों के जीवन बचाने मे मददगार होगी। डाॅ. मोतीलाल खत्री ने बताया की सीमांत जिले मे पिछले कुछ वर्षो में रक्तदान जागरुकता चरम पर है। ऐसे मे यह प्रयास विशेष योगदान देगा। भीमराज कड़ेला ने बताया की ब्लड डोनर्स सोसायटी कई वर्षो से रक्तदान जागरुकता हेतु प्रयासरत है। आमजन को सरल व सुलभ तरिके से रक्त उपलब्ध हो इसलिये हम नये प्रयोग करते है जिसमे रक्तसेवा वेबसाइट भी एक पहल है। आमजन अधिक से अधिक इसका प्रयोग कर जागरुक हो। इस मौके पर छोटुसिंह पंवार, शेरसिंह, प्रवीणसिंह राजपूरोहित, भगवान बारुपाल, संदीप कोचरा आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं