जोधपुर जिला कलेक्टर के हाथों डॉक्टर करवा हुए सम्मानित। @भावेश सैन नागौर/डेगाना। पूरे विश्व मे चल रहे कोविड -19 कोरोना वायरस...
जोधपुर जिला कलेक्टर के हाथों डॉक्टर करवा हुए सम्मानित।
@भावेश सैन
नागौर/डेगाना। पूरे विश्व मे चल रहे कोविड -19 कोरोना वायरस से जूझ रहे देश में अधिक मामले नहीं बढ़े इसके लिए चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी के संक्रमण रोकने में लगे हुए, जिनके चलते कम मामले सामने आ रहे है। इसी क्रम में डेगाना माहेश्वरी समाज के डॉक्टर कृष्णकुमार करवा पुत्र राधेश्याम करवा भी जोधपुर के पास सालावास में अपनी सेवाएं दे रहे। समाज के राकेश करवा ने बताया कि डॉक्टर कृष्णकुमार करवा जोधपुर के पास राजकीय सामुदायिक केंद्र सालावास (जोधपुर) में करीब 3 महीने से अपनी सेवाएं देकर कर्म वीर के रूप में कार्य कर रहे है। करवा ने बताया पूरे विश्व मे इतने बड़े संकट में चिकित्साकर्मी दिन रात अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा देकर देश हित में सबसे बड़ी सेवा मानते है।इसी के चलते जोधपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार को विभिन विभागों के करीब 188 कोरोना वारियर्स को उनकी सेवाओ के लिए प्रशसित पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें डेगाना निवासी कृष्णकुमार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर माहेश्वरी समाज के प्रकाश चंद करवा, रामावतार चाडंक, राकेश करवा, श्रीकांत करवा सहित खुशी जाहिर की।
Karwa private ka 'Garav' hai.
जवाब देंहटाएं