Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

युवा उद्यमी कैलाश झाक ने सपरिवार गौशाला में मनाया अपना जन्मदिन।

युवा उद्यमी कैलाश झाक ने सपरिवार गौशाला में मनाया अपना जन्मदिन। गायों को खिलाया हरा चारा और गुड,लिया संतो से आशीर्वाद। प्रत्...

युवा उद्यमी कैलाश झाक ने सपरिवार गौशाला में मनाया अपना जन्मदिन।

  • गायों को खिलाया हरा चारा और गुड,लिया संतो से आशीर्वाद।
  • प्रत्येक जन्मदिन गौशाला में मनाने का लिया संकल्प।
बाड़मेर। युवा उद्यमी कैलाश मालू झाक ने कोरोना काल को देखते हुए अपना जन्मदिन सपरिवार गौशाला में गायों को हरा चारा एवं गुड़ खिलाकर मनाया। मालू ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो रखा है। मानव जाति के साथ साथ मुक प्राणीयों के हालात भी खराब है। ऐसी विकट परिस्थिति में उन्होने भी सौचा की इस बार वो अपना जन्मदिन गौशाला में मनाएगे। प्रातः नन्दी गौशाला एवं मोहन गौशाला में सपरिवार जाकर हरा चारा एवं गुड़ खिलाया इसके साथ ही कुर्जा मन्दिर में बने चुगाघर में भी पक्षियों के लिए दाना-पानी डाला। पक्षीयों को दाना डालते वक्त मेरी बेटीयां दृष्टि एवं परी बड़ी खुश नजर आई। पहली बार जन्मदिन पर परिवार के साथ ये अनुभव अच्छा रहा। मोहन गौशाला में महन्त प्रतापपुरी महाराज का सानिध्य मिला उन्होने गौ सेवा को अति उतम बताते हुए कहा कि गायों में ही सभी देवी देवताओं का वास है। इनकी सेवा से सब दुख दुर होते है। झाक ने मंहत के समक्ष अपना प्रत्येक जन्मदिन गौशाला में मनाने का निर्णय लिया। जन्मदिन के दौरान मोहन गौशाला में महंत प्रतापपुरी द्वारा कैलाश मालू व मधुदेवी मालू  को ट्रस्टी बनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान नेमीचन्द मालू, कपिल मालू, गुलाबसिंह धान्धु, आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं