सड़क पर मिले घायल हिरण को स्काउटर और पोस्ट मास्टर ने वन विभाग को सौपा। @घमण्डाराम परिहार बाड़मेर/बायतु। पंचायत समिति की सेवनि...
सड़क पर मिले घायल हिरण को स्काउटर और पोस्ट मास्टर ने वन विभाग को सौपा।
@घमण्डाराम परिहार
बाड़मेर/बायतु। पंचायत समिति की सेवनियाला ग्राम पंचायत के खरताणीयों की ढाणी के पास गुरूवार शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक हिरण गंभीर घायल हो गया। इस दौरान उल्लास ओपन स्काउट ट्रूप यूनीट लीडर गणपत चौधरी, पोस्ट मास्टर फूसाराम तंवर और स्काउट बालचर मगराज बेनिवाल ने घायल हिरण को तड़पते देखकर बायतु वनविभाग को सूचित किया। लेकिन बायतु वनविभाग ने बताया कि सिणधरी का परिक्षेत्र है। इस पर सिणधरी वन विभाग को सूचित किया। लेकिन सिणधरी वन विभाग के पास गाड़ी नहीं होने के कारण घायल चिंकारा को निजी वाहन से सिणधरी वन विभाग को सुपुर्द किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं