घायल गाय के बछड़े को समाजसेवियों ने उपचार के लिये गौशाला भेजा। @मुकेश पाल सिंह सिरोही/पिंडवाड़ा। निकटवर्ती अजारी के मार्कण्डेश...
घायल गाय के बछड़े को समाजसेवियों ने उपचार के लिये गौशाला भेजा।
@मुकेश पाल सिंह
सिरोही/पिंडवाड़ा। निकटवर्ती अजारी के मार्कण्डेश्वर रोड़ पर रात में घूम रहे गाय के बछड़े को श्वानों ने बुरी तरह नोच लिया।
जिससे उसके शरीर के विभिन्न भागों में तरह तरह के घाव पड़ गए।जिसकी सूचना लोगो ने समाजसेवी महेश वी प्रजापत को दी। महेश ने घटनास्थल पर पहुचकर निस्वार्थ कार्य कर रहे भरत टांक से संपर्क कर पांजरापोल गोशाला से पशु वाहन बुलाकर घायल गाय के बछड़े को उपचार के लिए गौशाला भेजा। जहाँ पशु चिकित्सक विजय हिंगड़ ने तत्कालीन प्राथमिक उपचार शुरु किया।
कोई टिप्पणी नहीं