लहरी मेहरा बने मकराना ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष। @भावेश सैन नागौर/डेगाना। आखिल भारतीय अम्बेडकर महासभा राजस्थान की कार्यकारिणी में...
लहरी मेहरा बने मकराना ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष।
@भावेश सैन
नागौर/डेगाना। आखिल भारतीय अम्बेडकर महासभा राजस्थान की कार्यकारिणी में मकराना विधानसभा ब्लॉक अध्यक्ष (ग्रामीण) में युवा उभरते हुए लहरी मेहरा को ब्लॉक अध्यक्ष का पदभार दिया। मेहरा मूल रूप से मकराना तहसील के डोबड़ी कला गांव के निवासी है। वर्तमान में अखिल भारतीय भीम सेना नागौर के जिला महासचिव पद पर है। लहरी मेहरा की लग्न कार्य सेली को देखते हुए। आखिल भारतीय अम्बेडकर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पांचाराम इंदावड़, प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र कुमार मलिंदा व जिला अध्यक्ष हनुमान प्रसाद पिपरालीया ने लहरी मेहरा को मकराना ग्रामीण अध्यक्ष का पदभार दिया। लोकगायक के साथ-साथ समाज सेवा में मेहरा सदैव आगे रहते है।
कोई टिप्पणी नहीं