गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को मौन रखकर संवेदना प्रकट की। बाड़मेर। भगवा रक्षा वाहिनी व जनसेवक संगठन के सयुक्त तत्वाधान में गल...
गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को मौन रखकर संवेदना प्रकट की।
बाड़मेर। भगवा रक्षा वाहिनी व जनसेवक संगठन के सयुक्त तत्वाधान में गलवां घाटी में शहीद हुए जवानों को मौन रखकर संवेदना प्रकट की। प्रान्त प्रभारी विजय शर्मा ने कहा कि एक तरफ चीन लगभग अपने व्यापार का आधे से ज्यादा निर्यात भारत को करता है। उसी पैसों से वह भारत की सीमाओं को लांघने का प्रयास करता है। हम सीमा पर रह कर देश की रक्षा नहीं कर सकते, लेकिन हमारा कर्तव्य है कि हम चीनी वस्तुओं का बहिष्कार चाइनीज सामान की खरीदारी नहीं करेंगे व जनसेवक संगठन के संस्थापक विशन सिंह साथिन ने बताया कि गलवां घाटी में चीन की कायरता पूर्ण हरकत से भारतीय सेना के जवान शहिद हो गए इसका जल्द बदला लिया जाएगा यह जानकारी मीडिया प्रभारी महेंद्र सिंह जानसिंह की बेरी ने दी। इस मौके पर सवाई सिंह राठौड़, दीपक चावला, भोमाराज डाभी, जयगोपाल सोंलकी, दिलीप सिंह, भोजराज, भेरू सिंह, ललित सिंह, आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं