कोरोना से बचाव के लिए छात्र नेता ने मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित किए। टोंक/मालपुरा। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को फैलने से...
कोरोना से बचाव के लिए छात्र नेता ने मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित किए।
टोंक/मालपुरा। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आमजन को संक्रमण से बचाने के लिए भामाशाह मास्क एंव सेनेटाइजर वितरित करने में लगे हैं। ऐसे ही राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता पंकज तिवाड़ी ने बुधवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मालपुरा तहसील के कई गांव एवं ढाणियों में मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण किये। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताएं। इस कार्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य और समाजसेवी सुनील शर्मा, अरुण शर्मा, अजय शर्मा एवं अजय राजपुरोहित का सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं