बायतु में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया। @घमण्डाराम परिहार बाड़मेर/बायतू। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर ग्रामी...
बायतु में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया।
@घमण्डाराम परिहार
बाड़मेर/बायतू। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर ग्रामीणों ने पर्यावरण दिवस को पौधरोपण कर मनाया। बायतू चिमनजी के पर्यावरण प्रेमी प्रधानाध्यापक मूलाराम सारण के नेतृत्व में 50 पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया। पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कार्य में बायतू थानाधिकारी ललित कुमार, प्रधानाचार्य जालम सिंह सारण, एईएन प्रदीप डाडवानी, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के रिसोर्स पर्सन रणजीत कुमार, सज्जन चौधरी, शिक्षक मूलाराम माचरा, गणेशाराम बांगड़वा, हरिराम बेरड़, हीराराम गोदारा, नरसिंह गोदारा सहित अनेक शिक्षकों व युवाओं ने वृक्षारोपण में सहभागिता निभाई। गौरतलब है कि प्रधानाध्यापक मूलाराम सारण पिछले कई वर्षों से पौधे लगाते आ रहें है, आज तक चार हजार विभिन्न किस्मों के पौधे लगा चुके है। पौधे लगाने के साथ वे इनके बड़े होने तक देखभाल करते हैं। शिक्षक सारण बताते हैं कि वृक्ष लगाकर बड़ा करने में उनके मन को संतुष्टि मिलती है, साथ ही ग्लोबल वार्मिंग व क्लाइमेट में हो रहे नकारात्मक बदलावों के साथ ही प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए अधिकाधिक वृक्ष लगाना आवश्यक है। इसके साथ ही आध्यात्मिक विज्ञान सत्संग केंद्र बायतू में भी 40 पौधे व्याख्याता गोकलाराम व शिक्षक हीराराम के नेतृत्व में लगाएं।
Good news
जवाब देंहटाएं