Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

राजस्थान: सैलून कर्मियों को श्रमिक कार्ड योजना में शामिल किया जाए।

राजस्थान: सैलून कर्मियों को श्रमिक कार्ड योजना में शामिल किया जाए। अजमेर। अभी हाल ही में राजस्थान में सैलून का कार्य करने वाले ...

राजस्थान: सैलून कर्मियों को श्रमिक कार्ड योजना में शामिल किया जाए।

अजमेर। अभी हाल ही में राजस्थान में सैलून का कार्य करने वाले दो तीन समाज बंधुओं द्वारा आत्महत्या की गई। इसी कारण प्रदेश के सैलून व्यवसायियों को 10000 की आर्थिक सहायता देने, व्यवसाय को पुनः स्थापित करने के लिए ब्याज मुक्त 2 लाख का ऋण तथा श्रमिक कार्ड बनाने एवं केश कला बोर्ड के चेयरमैन पद पर शीघ्र नियुक्ति, बीमा करने, पीपीई किट देने सहित सेन कल्याण सेवा संस्थान, अजमेर द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एक मांग पत्र द्वारा मांग की गई हैं। इस संबंध में वीरेंद्र कुमार रेनीवाल एवं सुरेश जायल वाल के नेतृत्व में एक मांगपत्र जिलाधीश अजमेर विश्व मोहन शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया।

संस्थापक सचिव वीरेंद्र सेन ने बताया की लॉक डाउन के दौरान कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए पिछले ढाई माह से सैलून संचालक एंव कारीगरो को परेशानियों से भरा जीवन व्यतीत करना पड़ रहा हैं।  आमजन में भय होने से सैलून ठप पढ़े हैं। कामगारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। अब ऐसे में सैलून का कार्य करने वालों के पास रोजगार का कोई जरिया नहीं रहा। ऐसे में दुकान, मकान का किराया, पानी, बिजली का बिल एवं खाद्य सामग्री के लिए उन्हें भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण आत्महत्या जैसे कदम उठाए गए।
अध्यक्ष अजय कुमार सेन ने कहा कि सैलून संचालकों के श्रमिक कार्ड बनाने एवं आत्म निर्भर राहत पैकेज में सैलून कामगारों को शामिल करने  के लिए हमने संस्था द्वारा प्रदेश के सैलून संचालकों का ऑनलाइन सर्वे किया। जिसमें लगभग 2400 सैलून संचालको ने अपना आवेदन पत्र दिया। हम प्राप्त आवेदको के नाम की लिस्ट सरकार को सौंप रहे हैं। तथा सरकार से ज्ञापन में लिखी मांगों को पूरा कर राहत प्रदान करने की अपील कर रहें हैं। 
इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में अजय कुमार सेन, श्रवण कुमार तेंगुरिया, संजय चौहान, वीरेंद्र सेन, कमल कुमार सविता, राकेश कुमार, मधुसूदन भाटी इत्यादि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं