सूर्य ग्रहण पर भजन कीर्तन और दान पुण्य किया। बाड़मेर/धोरीमन्ना। उपखंड के विभिन्न गांवों में सूर्यग्रहण पर भजन कीर्तन और दान पुण्...
सूर्य ग्रहण पर भजन कीर्तन और दान पुण्य किया।
बाड़मेर/धोरीमन्ना। उपखंड के विभिन्न गांवों में सूर्यग्रहण पर भजन कीर्तन और दान पुण्य किया गया। वीर तेजाजी मित्र मंडल पाबूबेरा के सदस्य रामलाल जाणी ने बताया गांव में महिलाओं ने हरजस किए और युवाओं ने गायों को गुड़ खिलाया।वहीं लोलो की बेरी में ग्रामवासियों एवं यूथ क्लब सदस्यों द्वारा सत्संग का आयोजन किया गया। यूथ क्लब अध्यक्ष विजय सिंह गौड़ ने बताया कि यूथ क्लब सदस्यों ने दान पुण्य किया। इस दौरान सरपंच रामाराम बेनीवाल, चिमाराम लोल, गोमाराम लोल, रेखाराम, पुखराज ब्राह्मण, जुंजाराम बेनीवाल सहित ग्रामीण मौजूद रहे। भजन गायक भगवान शर्मा ने भजनों की रसधार पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं