बोड़वा में सार्वजनिक ट्यूबवेल की खुदाई कार्य शुरू किया गया। @घमण्डाराम परिहार बाड़मेर/बायतू। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बो...
बोड़वा में सार्वजनिक ट्यूबवेल की खुदाई कार्य शुरू किया गया।
@घमण्डाराम परिहार
बाड़मेर/बायतू। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोड़वा में सार्वजनिक ट्यूबवेल की खुदाई का कार्य आज शुरू किया गया। इस कार्य के बाद लोगो को पीने के पानी से राहत मिल सकेगी। बायतु विधायक व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के द्वारा ग्राम पंचायत बोड़वा में सौर उर्जा से संचालित ट्यूबवेल स्वीकृत करवाई गई थी, जिसका शुक्रवार को मशीनरी से खुदाई कार्य का शुभारंभ किया गया। इस ट्यूबवेल के पूर्ण होने के बाद बोड़वा में लंबे समय से पानी की किल्लत से निजात मिल पाएगी।इस अवसर पर बायतू पूर्व प्रधान सिमरथाराम बेनीवाल, सरपंच प्रतिनिधि चेनाराम गोदारा व अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं