ऑनलाइन समर कैम्प में देश-विदेश से बच्चों ने भाग लिया। बाडमेर। प्रमोद श्री विधापीठ, कुशल वाटिका, बाड़मेर द्वारा संचालित जेएनसी, ए...
ऑनलाइन समर कैम्प में देश-विदेश से बच्चों ने भाग लिया।
बाडमेर। प्रमोद श्री विधापीठ, कुशल वाटिका, बाड़मेर द्वारा संचालित जेएनसी, एमवीसी दुन पब्लिक स्कूल के समर कैंप में ‘‘सलाद डेकोरशन’’ व ‘‘फैन्सी ड्रेस’’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बाड़मेर से नही बल्कि गुजरात व मध्यप्रदेश राज्य एवं दुबई से भी बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य सीमा राठौड़ ने बताया कि विधालय के ऑनलाईन एवं निःशुल्क समर कैंप के माध्यम से देश-विदेश से भी बच्चे जुड़ रहे हैं, जिसमें इस कैंप की गुणवता का अंदाजा लगाया जा सकता है। ‘‘सलाद डेकोरेशन’’ प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप से पुष्पेन्द्र चौधरी, यथर्व सोनी (डीपीएस स्कुल) व काव्या चांडक (फयुचर लिंक) स्कुल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर ग्रुप से दीक्षा सिसोदीया, ध्रुवी पगारिया (सेंट पोल) व दीक्षा संखलेचा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकिया। ‘‘फैन्सी ड्रेस’’ प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप से रूद्र प्रताप व रूद्र छगांणी ने प्रथम, कनिष्ठासिंह व तन्वीसिंह (डीपीएस) ने द्वितीय व तन्मय चौधरी एवं ख्वाहिश मंथानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सिनियर ग्रुप से काव्य पांचाल, सुष्टि बोहरा व लक्ष्मी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। निव्या, तेजस, खुशबू, मनीष, लक्षिका, लक्षिता, मयूरी, व्याख्या, पूनम, प्राची, मानसी, कशिश, प्रियांशी, दक्षायनी आदि छात्रो नें भी शानदार प्रदर्शन किया। इस हफ्ते ‘‘स्पेशलगेस्ट’’ में जोधपुर से डाॅ. रचना जोशी को आमंत्रित किया गया, जिन्होने बच्चो व अभिभावको कों कोविड-19 के लक्षण, बचाव व अन्य महत्वपूर्ण जानकारीयों से अवगत कराया।
कोई टिप्पणी नहीं