इस बार योग दिवस की थीम योग अपनाओ, इम्यूनिटी बढ़ाओ। सीकर। इस बार योग दिवस 21 जून को योग दिवस पर "योग अपनाओ इम्यूनिटी बढ़ाओ...
इस बार योग दिवस की थीम योग अपनाओ, इम्यूनिटी बढ़ाओ।
सीकर। इस बार योग दिवस 21 जून को योग दिवस पर "योग अपनाओ इम्यूनिटी बढ़ाओ" की थीम पर आयोजित होगा। सीकर जिला संयोजक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक आलोक कौशिक ने बताया कि 14 जून को आईएएनओ योग दिवस कार्यक्रम को लेकर राजस्थान के समस्त जिला संयोजक व अन्य कार्यकर्ताओं की ऑनलाइन मीटिंग हुई। इसमें 21 जून को सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक कार्यक्रम आयोजित होगा। आईएनओ मुख्यालय दिल्ली से आईएनओ फेसबुक लाइव द्वारा 26 राज्य व 500 जिलों के लगभग 10600 जिला संयोजक व ब्लॉक समन्वयक के माध्यम से 5 लाख परिवारों में 25 लाख लोगों को योग दिवस पर कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। फेसबुक लाइव के जरिए इनको योगाभ्यास करवाया जाएगा। आयुष मंत्रालय के सहयोग से हर वर्ष योग दिवस पर योग शिविरों का आयोजन होता है, परंतु इस बार कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के चलते ऑनलाइन ही योगा अभ्यास करवाया जाएगा। बैठक को राज्य संयोजक डॉक्टर देवाराम काकड़, आईएनओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनंत बिरादर ने मीटिंग को संबोधित किया।आईएनओ केंद्रीय कार्यालय दिल्ली से डॉ. विनोद कश्यप, बलविंद्र सिंह ने संबोधित किया। बैठक में राजस्थान के सभी जिला संयोजक व कार्यकर्ता सहित कुल 55 लोगों ने भाग लिया, सभी जिला संयोजक से मीटिंग में चर्चा करके राजस्थान में 50 हजार परिवारों व 25 हजार लोगों को योग दिवस कार्यक्रम में जोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है। मीटिंग में सीकर जिला संयोजक आलोक कौशिक ने अपना सुझाव रखते हुए बताया कि आज कोरोना महामारी के कारण वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए, सीकर जिले से अधिक से अधिक परिवारों को जोड़ने का प्रयास करेंगे ताकि लोग नियमित योगाभ्यास करने की प्रेरणा ले, नियमित योगाभ्यास से मानव स्वस्थ व सुखी जीवन यापन कर सकता है, और अनेक घातक बीमारियों से अपना बचाव कर सकता है। आपको बता दें कि 2015 से निरंतर 26 राज्यों में लगभग 400 जिलों में योग सप्ताह का आयोजन किया जाता है, परंतु इस बार कोरोना महामारी और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए, योग दिवस 2020 का आयोजन विशेष रूप से ऑनलाइन फेसबुक पेज पर लाइव करने का निर्णय लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं