बाड़मेर शहर में जलदाय विभाग ने दूसरे दिन भी चलाया जल सुधार अभियान। बाड़मेर। शहर के जल उपभोक्ताओं द्वारा दर्ज करवाई जा रही शिकायत...
बाड़मेर शहर में जलदाय विभाग ने दूसरे दिन भी चलाया जल सुधार अभियान।
बाड़मेर। शहर के जल उपभोक्ताओं द्वारा दर्ज करवाई जा रही शिकायतों और समस्याओं को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर आम जनता तक पेयजल की निर्बाध आपूर्ति करवाई जा रही है। शहर के कई इलाकों में बढ़ रही व्यर्थ जल बहाने की घटनाओं और पेयजल आपूर्ति में पानी के स्तर को लेकर मिल रही शिकायतों के खिलाफ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की कार्यवाहीं का दौर जारी है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड के अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा ने बताया कि अधीक्षण अभियंता जेपी शर्मा की देखरेख में शहर भर में विभाग अलग-अलग अभियान चला रहा है। बुधवार की रोज वार्ड संख्या 55 समेत कई इलाकों में जलदाय विभाग के अमले ने एक दर्जन उपभोक्ताओं को पानी व्यर्थ बहाने पर नोटिश थमाए। वही मदरसा रोड़ पर ऊंचाई पर बसे लोगो के पानी के कम फ्लो की समस्याओं का हाथों हाथ निस्तारण किया गया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड के सहायक अभियंता जयराम दास की अगुवाई में शहर में बिना टोंटी लगाए पेयजल व्यर्थ बहाने, मोटर लगाकर पानी खींचने और बिना मीटर के जल कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को समझाईस और हिदायत के लिए बुधवार को भी अभियान जारी रहा। शहर के वार्ड संख्या 55 के लोगों की शिकायत पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। बालवा ने जनता से किसी भी अवैध कनेक्शनों और जल माफियाओ की शिकायत विभाग से करने की अपील की है। जिन उपभोक्ताओं द्वारा बूस्टर और मोटर लगाकर पानी का अवैध संग्रहन किया जा रहा है उन्ही हिदायत देने के साथ-साथ 1 दर्जन उपभोक्ताओं को नोटिस भी दिए गए। इस दौरान वार्ड पार्षद हाजी दीन मोहम्मद भी मौजूद रहे। जलदाय विभाग की कार्यवाही का दौर आगे भी जारी रहेगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आईईसी कंस्लन्टेन्ट अशोक सिंह ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में कार्य के प्रति जवाबदेही और दूरस्थ इलाकों तक पेयजलापूर्ति में शुरू किए गए। इस अभियान से लोगों को काफी राहत मिल रही है। वही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध पेयजल आपूर्ति को लेकर चल रहे अलग-अलग अभियानों लेकर जनजागरण भी किया जा रहा है। अभियान के दौरान नालियों के ऊपर चल रहे नल कनेक्शनों को शिफ़्ट कराने और टोंटी लगाने की बात पर बल दिया गया। अभियान के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड की कनिष्ठ अभियंता रिंकल शर्मा, ताराराम रामावत समेत कई कार्मिक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं