राजस्व मंत्री ने ली सुजाराम की सुध, दिव्यांग के घर पहुँची राशन सामग्री। @घमण्डाराम परिहार बाड़मेर/बायतु/गिड़ा। क्षेत्र के दान...
राजस्व मंत्री ने ली सुजाराम की सुध, दिव्यांग के घर पहुँची राशन सामग्री।
@घमण्डाराम परिहार
बाड़मेर/बायतु/गिड़ा। क्षेत्र के दानपुरा निवासी सुजाराम भील जन्म से दिव्यांग होने के कारण उसका चलना फिरना मुश्किल है। ऐसे में वह अपनी ट्राय साइकल से अपना सफर तय करता हैं। व घर की बागडोर उसकी धर्म पत्नी मांगी देवी के हाथ मे थीं। मांगी देवी अपना परिवार आसानी से चलाया करती थी। परंतू कुछ समय पहले अचानक कोई गंभीर बीमारी लगी व उस बीमारी को ठीक करने के लिए ऑपरेशन करवाना पड़ा। परंतु अशिक्षित होने के कारण अपनी पत्नी का ईलाज करवाने निजी हॉस्पिटल में चला गया वहाँ पर बैठे भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों ने पत्नी मांगी देवी के इलाज का खर्चा लाखो रुपये कर डाला जिसको चुकाना इस दिव्यांग के लिए ज्यादा ही नहीं बहुत ज्यादा है। इसलिए पत्नी के ऑपरेशन के बाद सुजाराम के घर की रसोई का स्वाद रुक गया व उधर कर्जा भी हो गया।जानकारी मिलने पर विधायक व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए स्थानीय सरपंच भैराराम खोंड व ब्लॉक कॉर्डेनेटर डाऊ राम गोदारा से दिव्यांग की जानकारी प्राप्त कर के सुजाराम की मंदद की।
मंत्री के निर्देश पर विकास अधिकारी ने पहुँचाई राहत सामग्री।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के निर्देशानुसार गिड़ा के विकास अधिकारी रामनिवास बाबल व स्थानीय सरपंच भैराराम खोंड ने पीड़ित परिवार के घर जाकर तीन क्विंटन अनाज, पांच लीटर तेल, हल्दी, धनिया, मिर्ची सहित सामग्री भेंट की। साथ ही इस दौरान वहां उपस्थित जनो में से किसी ने हजार तो किसी ने पांच सौ रुपये देकर के आर्थिक सहयोग किया। वहीँ अजीज प्रेम जी फॉउंडेशन के द्वारा स्थानीय अध्यापक प्रेम कुमार सैन के हाथों राहत सामग्री इन दिव्यांग के घर पहुँचाई। साथ ही दिव्यांग की हालत को देखते हुए उपस्थित लोगों ने आर्थिक सहायता हेतू नगद पैसे भी दिए।
दिव्यांग को मिल रही हैं सरकारी सहायता।
दिव्यांग सुजाराम के घर मे प्रधान मंत्री आवास, नरेगा से टांका, सड़क, बिजली कनेक्शन व खाद्यय सुरक्षा में राशन सामग्री सहित विकलांग पेंशन भी मिल रहीं हैं, वही स्थानीय सरपंच ने दिव्यांग सहित सभी 20 घरों के बीच तीन किलोमीटर लंबी पीने के पानी की पाइप लाइन डलवा रखी हैं। साथ ही बहुत बड़े भू भाग में भी ग्रेवल सड़क सुजाराम के घर तक पहुँचा रखी हैं। परंतु अभी की हालत को देखते हुए इनको मदद की जरूरत थी व आज भी है, इसको देखते हुए राजस्व मंत्री ने मंदद के तौर पर राशन सामग्री भेजी गई। और कहा कि आगे भी जरूरतमंद लोगों के साथ है।
कोई टिप्पणी नहीं