विदेश से घर लौटने पर मां ने पुत्र को किया होम क्वारण्टाईन। @घमण्डाराम परिहार बाड़मेर/बायतू। उपखण्ड क्षेत्र के बोड़वा ग्राम पं...
विदेश से घर लौटने पर मां ने पुत्र को किया होम क्वारण्टाईन।
@घमण्डाराम परिहार
बाड़मेर/बायतू। उपखण्ड क्षेत्र के बोड़वा ग्राम पंचायत के खारड़ा बेरा आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता दलू देवी ने कोरोनो वारियर्स की भूमिका बखूबी निभाई। रविवार को उनके पुत्र जोगेंद्र सिंह हुड्डा के विदेश से घर लौटते ही घर मे बने अलग कक्ष में क्वारण्टाईन किया एवं पुत्र के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था अलग से की। यथा पलंग, बिस्तर, खाने-पीने के बर्तन आदि की अलग व्यवस्था कर होम क़वारेन्टीन किया गया। ध्यात्वय हो कि पुत्र पिछले दो सालों से कजाकिस्तान में एमबीबीएस का अध्ययन कर रहा है। हवाई सेवाएं बंद होने के कारण 16 मई को दादा के देहावसान पर भी पहुंच नहीं पाया था।
कोई टिप्पणी नहीं