Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

सीकर जिले के स्काउटस एवं इकोे क्लब सदस्य सेवा को अन्जाम दे रहे है।

सीकर जिले के स्काउटस एवं इकोे क्लब सदस्य सेवा को अन्जाम दे रहे है। सीकर। नेशनल राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला सीकर के ...

सीकर जिले के स्काउटस एवं इकोे क्लब सदस्य सेवा को अन्जाम दे रहे है।

सीकर। नेशनल राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला सीकर के तत्वावधान में लगातार हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी पूरे ग्रीष्मकाल में पूरे जिले भर में मनुष्य, पक्षी, पशु, पोधो की जल सेवा का अभियान जारी है। जिले के स्काउट गाइड, रोवर रेन्जर, सचिव, सयुक्त सचिव एवं अन्य पदाधिकारी पूरे जिले भर में मूक बधिर पक्षीयो के लिए परिण्डे एवं चुग्गा पात्र लगा रहे है, तो पशुओ की खेलियॉ साफ करने का कार्य कर रहे है, जन साधारण के लिए प्याऊ में पानी भरने, वाटर कूलर का एवं मटको का ठण्डा पानी पिलाने का कार्य कर रहे है, तथा सार्वजनिक स्थानो पर एवं विद्यालयों में लगे पोधो को पानी पिलाने का कार्य कर रहे है। इसी क्रम में बसन्त कुमार लाटा सीओ स्काउट के निर्देशन में चैलासी में, सीकर भागीरथ सिहं पालीवाल, स्काउट श्यामरथ, रोनित जोगानी, यशाक डिवानिया, पंकज वर्मा, पंकज मण्डीवाल, रजत मण्डीवाल, विजय काकडवाल, सागर शर्मा, अकित सैनी, उषा सैनी ने स्काउट गाइड मुख्यालय पर एवं शहर के विभिन्न स्थानो पर तथा पूराने पीपो से परिण्डा एवं चुग्गा पात्र लगाये है, तथा पशुओ की खेलियॉ साफ कर पानी भरने का कार्य किया गया। 

फतेहपुर में स्काउट प्रभारी अर्जून लाल शर्मा ने पक्षीयो के लिए कृत्रिम घोसले बनाने का कार्य किया। मोतीराम महिचा ने 2 माह से परिण्डे लगाने एवं कोरोना वायरस की रोक थाम के लिए सीएसडी कैन्टिन में सेनेटाइजेशन एवं लोगो को हाथ धुलाने एवं मास्क लगाकर आने हेतु प्रेरित कर रहे हे। 
रीगस में स्काउट सचिव विष्णुकुमार जोशी के नेतृत्व में रोवर अंकित कुमार शर्मा, सुभाष, निक्की जांगिड़, सहित अनेक सदस्यो के द्वारा मनुष्य, पक्षी, पशु, पोधो की जल सेवा की जा रही हैं। राउमावि अजीतगढ के स्काउट प्रभारी रोहिताश यादव के नेतृत्व में लगातार भामाशाहो के सहयोग से पक्षीयो एंव पोधो की जल सेवा परिण्डे भरने एवं पोधो को पानी पिलाने में किये जा रहे हैं। 
दाता स्थानीय संघ के राउमावि उमाडा में इको क्लब प्रभारी भगवाना राम के मार्गदर्शन में विद्यालय के स्काउट सुनील वर्मा, अंशुवान शेखावत, रोवर दिनेश कुमार कुमावत एवं अन्य स्काउटस ने पोधे लगाये एवं परिण्डे लगा कर उनमें पानी भरा एवं पेड़ पोधो की खरपतवार निकाली। गोरधनपुरा पलसाना के स्काउट प्रभारी पप्पूराम मीणा निर्देशन में स्काउटस एवं गाइडस ने परिण्डे लगाये, चुग्गा पात्र लगाये, पोधो में पानी डालने का कार्य लगातार कर रहे है। रामावि रूपपुरा उदलवास में स्काउट के सचिव सुवालाल कुमावत ने पोधे लगाये एवं परिण्डो में पानी दिया।

कोई टिप्पणी नहीं