सवाऊ पदमसिंह में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मुख्य सर्कल को किया कचरामुक्त। @राकेश जैन बाड़मेर/बायतु/गिड़ा। क्षेत्र के सवाऊ पदम् ...
सवाऊ पदमसिंह में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मुख्य सर्कल को किया कचरामुक्त।
@राकेश जैन
बाड़मेर/बायतु/गिड़ा। क्षेत्र के सवाऊ पदम् सिंह क़स्बे के मुख्य चौराए पर रविवार को दुकानदार व्यापारियों के साथ मिलकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वछ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया।
भाजपा मण्डल महामंत्री प्रमोद गौड़ सवाऊ ने बताया कि इस सफाई अभियान में पीपा क्षत्रिय समाज के लोगो व स्थानीय सभी दुकानदारो ने सहयोग किया। अभियान के दौरान सभी से कचरा नहीं फैलाने के लिए निवेदन किया गया। आमजन से अपील भी की गई कि आप इस मुहिम का हिस्सा बने अपने आस पास जहां भी सार्वजनिक स्थान पर या हर जगह जहां मौका मिले जितना मिलकर सफाई जरूर करे।
इस दौरान पीपा समाज के कार्यकर्ता, भाजपा कार्यकर्ता, व्यापारी पीराराम पंवार, वार्ड पंच दुर्गादास राठी, बाबूलाल आचार्य, मूलाराम दर्जी, रमेश दर्जी, तारारामदर्जी, उमेदाराम डूडी, धर्माराम सियाग, जोगाराम दर्जी, देवीलाल पंवार, जबराराम, शंभूराम, राणाराम, गोकलराम सहित कई कार्यकर्ता व व्यवसायी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं