आईजी कॉलेज में 12वीं कला वर्ग के होनहार बालको का सम्मान किया। बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड क्षेत्र के आईजी महाविद्यालय नया बाटाडू में व...
आईजी कॉलेज में 12वीं कला वर्ग के होनहार बालको का सम्मान किया।
बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड क्षेत्र के आईजी महाविद्यालय नया बाटाडू में वीर तेजाजी कंप्यूटर एजुकेशन बाटाडू के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को बारहवीं कलां वर्ग में बाड़मेर जिले के बायतु ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका ममता, बायतु ब्लॉक में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक सचिन चंडक, बाड़मेर जिले में 32वां स्थान प्राप्त करने वाली बालिका लक्ष्मी को महाविद्यालय प्रांगण में माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह प्रदान कर, मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। महाविद्यालय निदेशक देवाराम पंवार, आईजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष मेहराराम चौधरी, वीर तेजाजी कंप्यूटर एजुकेशन के प्रबंधक प्रेमाराम सियाग, पंचायत सहायक बाबूलाल कोडेचा ने विद्यार्थियों को सम्मानित कर आगे बढ़ने की शुभकामनाये दी और अपने लक्ष्य पर अटल रहने की सलाह दी। बाड़मेर जिले के बायतु ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका ममता ने 94.20 प्रतिशत, बायतु ब्लॉक में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक सचिन चंडक ने 93.20 प्रतिशत, बाड़मेर जिले में 32वां स्थान प्राप्त करने वाली बालिका लक्ष्मी ने 92.40 प्रतिशत अंक हासिल किये।
कोई टिप्पणी नहीं