उंडू के राहुल सोनी ने दसवीं में 95.67 प्रतिशत बनाकर किया क्षेत्र का नाम रोशन। बाड़मेर/शिव। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर ...
उंडू के राहुल सोनी ने दसवीं में 95.67 प्रतिशत बनाकर किया क्षेत्र का नाम रोशन।
बाड़मेर/शिव। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के दसवीं मंगलवार को जारी परीक्षा परिणाम में शिव उपखंड के उंडू कस्बे के राहुल सोनी ने दसवीं में 95.67% बनाकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उण्डू के जोगेंद्र सोनी और उनकी माता नीतू सोनी ने बताया कि उनके सुपुत्र सरस्वती विद्या मंदिर संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय भिंयाड़ में अध्ययनरत नियमित रूप से 6-7 घंटे पढ़ाई करके अच्छे अंक प्राप्त किये। इस सफलता का श्रेय वह अपने विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं अपने दादा दादी एवं माता-पिता के आशीर्वाद को दिया है। वह भविष्य में आईएएस बनना चाहता है।
Congratulations 🥂🥂🍻🍾🥃
जवाब देंहटाएं