जैसलमेर एडीशनल एसपी राकेश कुमार ने फलसूण्ड क़स्बे एंव थाने का जायजा लिया। @गणेश जैन जैसलमेर/फलसूंण्ड। क़स्बे में गुरुवार को ...
जैसलमेर एडीशनल एसपी राकेश कुमार ने फलसूण्ड क़स्बे एंव थाने का जायजा लिया।
@गणेश जैन
जैसलमेर/फलसूंण्ड। क़स्बे में गुरुवार को जैसलमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने फलसूंड थाने का जायजा लिया और निरीक्षण किया। उसके बाद राकेश कुमार ने थाने से पैदल पैदल सबलसिंह सर्कल की चारों सड़क मार्ग पर दुकान दुकान पर जाकर मास्क, सोशल डिस्टिंग व सेनेटाइजर के बारे में आमजन व दुकानदारों को इसकी जानकारी दी। इस दौरान फलसूंड थानाधिकारी देव किशन जीनगर व भाजपा फलसूंड मण्डल अध्यक्ष मदनसिंह जोधा, पत्रकार गणेश जैन, भाजयुमो फलसूंड मण्डल अध्यक्ष व पत्रकार कुलदीप सिंह, श्ररवनसिंह जोधा ने भी लोगो को कोरोना से बचाव के सम्बंध में जानकारी दी।
वही पुलिस ने 15 से ज्यादा मास्क नही लगवाने पर चालान काटे व दुकानों पर भी ग्राहकों व दुकान दार के मास्क नही लगवाने पर चालान काटे, वही क्षेत्र में कही भी किसी प्रकार का बड़ा आयोजन नही करने की सलाह दी। मृत्यु भोज और भीड़ नही करने की सलाह दी एंव तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना देने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं