पिण्डवाड़ा नगर पालिका में नव मनोनीत पार्षदों ने की शपथ ग्रहण। @मुकेश पाल सिंह सिरोही/पिंडवाड़ा। नगर पालिका में नव मनोनीत पार्ष...
पिण्डवाड़ा नगर पालिका में नव मनोनीत पार्षदों ने की शपथ ग्रहण।
@मुकेश पाल सिंह
सिरोही/पिंडवाड़ा। नगर पालिका में नव मनोनीत पार्षद नरेंद्र सिंह डाबी, भेराराम मेघवाल, अनीता कुंवर चौहान को कार्यवाहक उपखंड अधिकारी कल्पेश जैन द्वारा शपथ दिलवाई गई। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी दीन मोहम्मद रंगरेज, पूर्व चेयरमैन एवं जिला कांग्रेस महासचिव अचल सिंह बालिया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश रावल, जिला कांग्रेस सचिव दरजिंग पुरोहित, जिला कांग्रेस प्रवक्ता एवं पार्षद परबत सिंह काबा, नगर कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र परमार, इरफान मेमन, लल्लू भाई रावल, नारायण भाई घांची, जेसाराम परिहार, गोवर्धन रावल, जगदीश भाई पुरोहित, दिनेश मालवीय,बनगर उपाध्यक्ष जसोदा कुंवर चौहान, इम्तियाज बानू, हेमलता सिंह, सूर्या कुंवर डाबी, शांतिलाल मेघवाल, शिल्पा काबा, अल्पा कुंवर, महमूदा बानु, सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं