सैनाचार्य की एक अपील पर ग्रामीणों ने आपसी सहमति से रास्ता खोला। @रामप्रसाद सैन जोधपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते संसाधनों ...
सैनाचार्य की एक अपील पर ग्रामीणों ने आपसी सहमति से रास्ता खोला।
@रामप्रसाद सैन
जोधपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते संसाधनों के बीच रास्ता एक आम समस्या बनता जा रहा है। आम रास्तों को लेकर कई तरह के वाद- विवाद न्यायालय में विचारणीय है, ऐसे में पीठाधीश्वर सैन आचार्य अचलानंद गिरि महाराज द्वारा पहल करते हुए ओसियां उपखंड के ग्राम पंचायत खिंदाकौर में आपसी सहमति से रास्ते के लिए जमीन दी गई। पिछले लंबे समय से आवागमन की समस्या को देखते हुए गांव हानियां व खिंदाकोर के बीच के रास्ते को लेकर मांग चल रही थी जिसे लेकर सैनाचार्य ने आपसी सहमति से रास्ता खोलने की अपील की। ग्रामीणों ने भी इस अपील की सराहना करते हुए गुरुवार 30 जुलाई को आचार्य द्वारा विधिवत रूप से रास्ते का फीता कटवाकर आम ग्रामीणों के लिए रास्ता समर्पित किया गया। सैनाचार्य ने भविष्य में भी इसी प्रकार से किसी भी समस्या का हल मिल बैठकर करके, एकता का परिचय देने का आह्वान किया। इसी कड़ी में जंवता राम मेघवाल, खेमाराम मेघवाल, सोना राम मेघवाल, गुमाना राम मेघवाल, गिरधारी राम मेघवाल, कानाराम पंवार, भारमल राम पंवार, अनिल पंवार, बाबूलाल पंवार, गोपाल सेन, फैना राम पंवार, पप्पू राम, मोहन राम, नेनाराम, साहू राम सहित सभी भू- दानदाताओं का स्वागत किया गया। इस मौके पर ठाकुर सवाई सिंह भाटी, भोम सिंह भाटी, उपवेद अशोक कुमार दुबे, आईदान सिंह मेड़तिया, सरपंच शेराराम गोदारा, पूर्व प्रधान भींया राम बिश्नोई, बबूता राम गुरु, भोपाल सिंह पंवार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं