बाड़मेर कलेक्टर परिसर में निःशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। बाड़मेर। गुजरात टेरस लिमिटेड के मैनेजर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि ...
बाड़मेर कलेक्टर परिसर में निःशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया।
बाड़मेर। गुजरात टेरस लिमिटेड के मैनेजर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि कंपनी ने आयुष क्वाथ नाम से आयुर्वेडिक दवाई बनाई है यह दवाई आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है। कंपनी एवम लायंस क्लब बाड़मेर द्वारा बाड़मेर शहर में 4 कैम्प शहर में अलग अलग जगह लगाए है। आगे भी निरन्तर शहर में विभिन्न जगहों पर यह शिविर लगाया जाएगा।
लायन एडवोकेट पुरुषोतम सोलंकी ने बताया कि यह क्वाथ आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। ऐसे शिविर शहर में लगातार लगाए जाएंगे। इस अवसर पर लायन अध्यक्ष रमेश जैन , लायन एडवोकेट मुकेश जैन, कपिल मेहता, ललित छाजेड, संजय सिंघवी, पवन सोलंकी एवम लायन सुबोध शर्मा उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं