फलसुंड, पोकरण के पत्रकार सांवल दान रतनू पर हुए हमले के विरोध में आईएफडब्ल्यूजे ने ज्ञापन सौंपा। @गणेश जैन जैसलमेर/फलसूंड। प...
फलसुंड, पोकरण के पत्रकार सांवल दान रतनू पर हुए हमले के विरोध में आईएफडब्ल्यूजे ने ज्ञापन सौंपा।
@गणेश जैन
जैसलमेर/फलसूंड। पोकरण के पत्रकार सांवल दान रतनू पर हमला कर जान से मारने की धमकी देने के विरोध में आईएफडब्ल्यूजे भणियाणा तहसील पत्रकार संघ ने विरोध दर्ज कराया। संगठन ने एसपी और कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार चंदन पंवार को ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में बताया की यह सीधा-सीधा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। कलम की आवाज को दबाने का गहरा षड्यंत्र है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे।
लाठी से लौट रहे पोकरण के मिडिया कर्मी के साथ एक दर्जन भर असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर पैर तोड़ दिए बुरी तरह घायल कर दिया जिनका जोधपुर में उपचार चल रहा है। घटना का विरोध करते हुए जल्द अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर पत्रकार संघ जिला मुख्यालय पर धरना देने को विवश होंगे।ज्ञापन के दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुमेर दान चारण, मदन सिंह जोधा, गणेश जैन, राजू सिंह भाटी झलौड़ा, कुलदीप सिंह जोधा, विनोद शर्मा सहित अन्य मीडियाकर्मी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं