संस्था प्रधान की पहल पर पनावड़ा गांव के विभिन्न विद्यालयों में 200 पौधारोपण किया गया। बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ...
संस्था प्रधान की पहल पर पनावड़ा गांव के विभिन्न विद्यालयों में 200 पौधारोपण किया गया।
बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनावड़ा में हरित राजस्थान अभियान की प्रेरणा व भामाशाह भैराराम सांई द्वारा स्वर्गीय हरचंदराम सांई की स्मृति में विद्यालय में 6100 रूपए की लागत के विभिन्न फलदार व छायादार किस्मों के 80 पौधे उपलब्ध करवाए गए, जिसका रोपण किया गया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि खेताराम मुढ़, युवा नेता मनीष गोदारा, अनिल सांई व अन्य ग्रामवासियों ने अपना अमूल्य समय व सहयोग प्रदान किया। पहली बरसात के समय युवा कांग्रेस महासचिव मनीष गोदारा द्वारा भी 30 पौधे उपलब्ध करवाए थे। उनका भी विद्यालय परिवार द्वारा आभार व्यक्त किया गया। संस्था प्रधान जोगाराम की पहल पर संस्थान में लगभग 200 पौधे लगाए गए। इससे पूर्व अपना संस्थान द्वारा संचालित नींबला नर्सरी से व भीमडा सरकारी नर्सरी से लाए गए पौधों का पनावड़ा के विभिन्न विद्यालयों में रोपण किया गया। संस्था प्रधान जोगाराम ने बताया कि पौधारोपण करके ग्राम वासियों व अन्य विद्यालयों के साथियों को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देकर प्रेरित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं