रजलानी सरपंच पारस गुर्जर ने गांव को स्वच्छ बनाने के लिए शुरू किया 15 दिवसीय महा सफाई अभियान। जोधपुर। जिले के युवा सरपंच पारस गुर्जर अपने गां...
रजलानी सरपंच पारस गुर्जर ने गांव को स्वच्छ बनाने के लिए शुरू किया 15 दिवसीय महा सफाई अभियान।
जोधपुर। जिले के युवा सरपंच पारस गुर्जर अपने गांव के सर्वांगीण विकास हेतु नित नई पहल कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने गांव को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए 15 दिवसीय विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ गुरुवार को किया। युवा सरपंच पारस गुर्जर ने बताया कि स्वच्छ रजलानी, स्वस्थ रजलानी, हरित रजलानी की मुहिम के तहत हम गांव के हर गली मोहल्ले में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश देंगे और कोविड-19 के इस भयानक बीमारी के समय में लोगों को जागरूक करेंगे। गुरुवार को पारस गुर्जर ने सर्वप्रथम पंचायत परिसर के बाहर मुख्य सड़क पर खुद अपने हाथों में झाड़ू लेकर सफाई करनी शुरू की तो उनको देखकर गांव के अन्य लोग भी प्रेरित हुए और देखते देखते सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आकर के सामूहिक रूप से मुख्य सड़क की सफाई की, वर्षों से पंचायत परिसर के बाहर उगी बबूल की झाड़ियां गांव की सुंदरता में रोड़ा अटका रही थी उन्हें भी हटाया गया और अब इस जगह पर पेड़ पौधे लगाकर हरा भरा गांव बनाने का लक्ष्य रखा गया है। पारस गुर्जर ने बताया कि रजलानी के प्रत्येक ढाणी और मोहल्ले में इस प्रकार का सफाई अभियान पूरे पखवाड़े चलाया जाएगा, जिससे गांव की एक अलग पहचान बने और स्वच्छता के मामले में दूसरे गांव के लोग भी उदाहरण के रूप में रजलानी को प्रस्तुत करें।
कोई टिप्पणी नहीं