गिड़ा में चौराहे का नामकरण जसवंत चौराहा करने की मुख्यमंत्री से मांग। बाड़मेर/गिड़ा। उपसरपंच गिड़ा प्रेमसिंह विदा केे नेतृत्व में ग्रामीणों ने मु...
गिड़ा में चौराहे का नामकरण जसवंत चौराहा करने की मुख्यमंत्री से मांग।
बाड़मेर/गिड़ा। उपसरपंच गिड़ा प्रेमसिंह विदा केे नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से डाक द्वारा पोस्ट भेजकर तहसील मुख्यालय ग्राम पंचायत गिड़ा के चौराहे का नामकरण जसवंत चौराहा रखने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि स्व. जंसवतसिंह जसोल द्वारा गिड़ा मुख्यालय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपतहसील, पशु चिकित्सालय, खेल मैदान की चार दिवारी, गेस्ट हाउस, पेयजल हेतु जीएल आर की स्वीकृति कराकर ग्रामीणों को सुविधा दी थी।
ऐसे में ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम पंचायत गिड़ा के मुख्य चौराहे (सवाऊ पदमसिंह, कानोड़, परेऊ, पुलिस थाना व चिबी) का नामकरण जसवंत चौराहा किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं