सालमगढ़ में मुख्य चौराहे पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन। @राहुल बैरागी प्रतापगढ़/सालमगढ़। कस्बे के ग्रामीणों द्वारा आज थाना अध...
सालमगढ़ में मुख्य चौराहे पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन।
@राहुल बैरागी
प्रतापगढ़/सालमगढ़। कस्बे के ग्रामीणों द्वारा आज थाना अधिकारी कृष्ण चंद्र बुनकर को एक ज्ञापन देकर सालमगढ़ थाने के पास मुख्य चौराहे पर बरसो से फैल रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि सालमगढ़ के गौतमेश्वर, घंटाली मुख्य चौराहे पर दुकानदारों द्वारा खरीदी के नाम से आधे से ज्यादा चौराहे पर अतिक्रमण कर रखा है। हमेशा इसी तरह की स्थिति बनी रहती है रोड़ पर सामान जमाकर रखा जाता है, ट्रैक्टर व ट्रक भी खड़े कर रखे होते हैं, जिससे आवागमन बाधित होता हैं। अतिक्रमण हटाने की मांग ज्ञापन में की है। इस दौरान सालमगढ़ अंबेडकर मोर्चा अध्यक्ष रितिक कांगड़े, आदिवासी नेता कल्पेश अहारी, विकास गमेती, राहुल, रवि कांगड़े, मुकेश कांगड़े उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं