जैसलमेर के सांकड़ा थाने को मिली अतिरिक्त मोबाइल यूनिट, तार चोरों पर लगेगा अंकुश। जैसलमेर। सरहदी जेसलमेर जिले में विंड पावर और सोलर प्लांटों म...
जैसलमेर के सांकड़ा थाने को मिली अतिरिक्त मोबाइल यूनिट, तार चोरों पर लगेगा अंकुश।
जैसलमेर। सरहदी जेसलमेर जिले में विंड पावर और सोलर प्लांटों में होने वाली चोरियों को रोकने के लिए राज्य सरकार ने एक अतिरिक्त मोबाइल यूनिट की वितीत स्वीकृति जारी की है ।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले के सांकड़ा थाना में राज्य सरकार ने एक अतिरिक्त मोबाइल यूनिट स्वीकृत की है।जिसमे चार पुलिसकर्मियों की स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के इस आदेश से औद्योगिक क्षेत्रों में होने वाली अवांछनीय गतिविधियों और खासकर तार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया कि इस मोबाइल यूनिट के लिए फिलहाल वाहन थाने का ही उपयोग लाया जाएगा। आवश्यकता पर नए वाहन की खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त यूनिट से फील्ड पुलिसिंग में फायदा मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं