थलवाड़ ग्राम सरपंच ने किया वॉलीबॉल खेल मैदान का शिलान्यास। जालोर/सायला। उपखण्ड के निकट थलवाड़ ग्राम पंचायत सरपंच असंत कंवर ने रविवार को राजकीय...
थलवाड़ ग्राम सरपंच ने किया वॉलीबॉल खेल मैदान का शिलान्यास।
जालोर/सायला। उपखण्ड के निकट थलवाड़ ग्राम पंचायत सरपंच असंत कंवर ने रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुभ मुहूर्त में वॉलीबॉल खेल मैदान का शिलान्यास किया गया। जिससे कि आने वाले समय मे छात्र अपने खेल जगत में अच्छा प्रदर्शन कर अच्छा मुकाम हासिल करें। खेल मैदान का जल्द ही कार्य को पूर्ण करवाकर छात्रों के लिए उपयोगी होगा। इस अवसर पर करणसिंह मेड़तिया, शैतानसिंह चम्पावत, खेकीदेवी मेघवाल, उपसरपंच दिलावरसिंह चम्पावत, प्रतापसिंह मेड़तिया, जसवंतसिंह मेड़तिया, वार्डपंच प्रमोद कंवर, केशाराम, पूर्व सरपंच बुटाराम मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार चौधरी, लीलाराम मेघवाल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं