रामदेवरा ग्राम सेवा सहकारी समिति से राजपुरोहित के सेवानिवृत्ति पर दी विदाई। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर/पोकरण/रामदेवरा। राजकीय पद से सेवानिवृत्त...
रामदेवरा ग्राम सेवा सहकारी समिति से राजपुरोहित के सेवानिवृत्ति पर दी विदाई।
@ पूरणसिंह सोढ़ा
जैसलमेर/पोकरण/रामदेवरा। राजकीय पद से सेवानिवृत्त हुए महेश सिंह राजपुरोहित को शनिवार के दिन ग्रामीणों व स्टाफ के लोगो ने माला व साफा पहनाकर विदाई दी।
रामदेवरा की ग्राम सहकारी समिति के व्यवसापक पद पर महेश सिंह राजपुरोहित ने 41 साल 8 माह तक अपनी सेवा देकर शनिवार को सेवानिवृत्त हो गये। सेवानिवृत्त होने पर ग्रामीणों व स्टाफ की ओर से रामदेवरा की पोकरण रोड़ पर स्थित ग्राम सहकारी समिति के स्थानीय कार्यालय परिसर में राजपुरोहित को माला साफा पहनाकर विदाई दी गई। इस दौरान रामदेवरा श्री अन्नक्षेत्र के महंत जगन्नाथपुरी महाराज, एका, छायण, सुजासर, सरणायत, पोकरण, विरमदेवरा सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं