किटनोद के युवा ने गर्भवती महिला को इमरजेंसी में रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। बाड़मेर/बालोतरा। शहर के नाहटा अस्पताल में सिवाना कस्बे के दे...
किटनोद के युवा ने गर्भवती महिला को इमरजेंसी में रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।
बाड़मेर/बालोतरा। शहर के नाहटा अस्पताल में सिवाना कस्बे के देवन्दी निवासी गर्भवती महिला को रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। शुक्रवार को परिजनों ने सिवाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर बताते हुए खून की मात्रा कम होने पर सलाह देकर बालोतरा राजकीय अस्पताल नाहटा में रैफर कर दिया। बालोतरा में परिजनों से चार यूनिट खून की व्यवस्था करने को कहा। यह जानकारी समाजसेवी विरमदेव किटनोद के ध्यान में आई तो उन्होंने तुरंत जाकर ब्लड की व्यवस्था की। विरमदेव ने बताया कि महिला को ए पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी। सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद किटनोद से विरमदेव बालोतरा पहुंचा और तुरंत रक्तदान कर मानवता का धर्म निभाया। यह बात गांव तक परिजनों को भी बताई तो परिजन मूलाराम ने महिला को रक्तदान करने का फैसला लिया और ब्लड बैंक पहुंचकर महिला को ब्लड डोनेट किया। रक्तदान के बाद महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है। समाजसेवी विरमदेव का कहना है कि रक्तदान कर जीवन बचाना मानवता का सबसे बड़ा धर्म है।
कोई टिप्पणी नहीं