कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत वार्ड टीम ने चलाया जारूकता अभियान। बाड़मेर। नगर परिषद वार्ड संख्या 7 में कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन के तह...
कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत वार्ड टीम ने चलाया जारूकता अभियान।
बाड़मेर। नगर परिषद वार्ड संख्या 7 में कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें टीम के द्वारा आमजन से घरों में रहने था आवश्यक होने पर घर से बाहर निकले वक्त मास्क का प्रयोग करना, लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने अनुरोध किया एवं आम जन को जागरूक किया। इस मौके पर पार्षद कैलाश आचार्य ने लोगो में राजस्थान के सरकार के मैसेज पहुँचाते हुए कहा। कि राजस्थान सरकार ने नो मास्क नो एंट्री का नारा दिया है ये कोरोना महामारी को देखते हुए बिल्कुल जरूरी है और सभी नागरिकों को इसकी पालना करनी चाहिए। इस मौके पर टीम प्रभारी राणाराम आचार्य ने सभी जन जागरूकता रैली में पधारने वाले सभी को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने को कहा वह सभी लोगों को हर समय माक्स लगाने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर टीम सदस्य दामोदर आचार्य, बीएलओ जगदीश, हनुमान चौधरी, प्रेमलता, किरण शर्मा, एवम वार्ड वासी जोगराज आचार्य, दलपत आचार्य, पुखराज आचार्य, नेमीचंद, बंशीलाल, विनोद, धर्मेंद्र, पंकज, गोविंद परमार सहित वार्डवासी उपस्थित रहे। ये जानकारी दामोदर आचार्य ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं