बायतु, निजीकरण के विरोध मे डिस्कॉम कार्मिको ने बांंधी काली पट्टी। बाड़मेर/बायतु। केन्द्र सरकार द्वारा सरकारी बिजली कंपनियो के निजीकरण के लिए ...
बायतु, निजीकरण के विरोध मे डिस्कॉम कार्मिको ने बांंधी काली पट्टी।
बाड़मेर/बायतु। केन्द्र सरकार द्वारा सरकारी बिजली कंपनियो के निजीकरण के लिए लाए गए विद्युत संशोधन बिल 2020 के विरोध मे मंगलवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के बायतु डिस्कॉम के कार्मिको द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध जताया गया। राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंगठन बायतु अध्यक्ष ललित गोरसिया ने बताया कि केन्द्र सरकार श्रम कानूनो मे बदलाव करके मजदूर वर्ग के साथ कुठाराघात करने जा रही है। वहीं राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र मे मीटर, बिलिंग, कैश कलेक्शन और उपभोक्ता शिकायत निवारण जैसे महत्वपूर्ण कार्यो को ठेके पर देकर आमजन पर बिजली का भार बढाया जाने का कार्य किया जा रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार की इस श्रमिक विरोधी नीति के विरोध मे मंगलवार को बायतु डिस्कॉम के कार्मिको द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जताया गया।
कोई टिप्पणी नहीं