अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद केयुप के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित। बाड़मेर। केयुप के तत्वाधान में स्थानीय जूना किराडू मार्ग पर शुक्रवार ...
अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद केयुप के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित।
बाड़मेर। केयुप के तत्वाधान में स्थानीय जूना किराडू मार्ग पर शुक्रवार को पूज्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत गुरुदेव जिनमणिप्रभसूरीश्वर महाराजा के सुशिष्य विरक्तप्रभसागर के 25वे अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में सामुहिक सामयिक का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञान वाटिका संचालनकर्ता प्रीति संखलेचा ने बताया कि शुक्रवार को मुनि विरक्तप्रभसागर के 25 वे अवतरण दिवस के उपलक्ष् में ज्ञान वाटिका में लाभार्थी परिवार मटकोंदेवी शंकरलाल संखलेचा परिवार द्वारा सामूहिक सामयिक का कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक रखा गया है। जिसमे खरतरगच्छ बालिका परिषद व जूना किराड़ू मार्ग वासियो द्वारा सामयिक की गई। जिसमें कोविड-19 के तहत मास्क लगाकर शोशल डिस्टेंस के साथ सामयिक की गई व गुरुदेव से दीर्घायु की कामना की। इस दौरान केयुप के गौतम संखलेचा सांख, सुनील बोथरा व खरतरगच्छ बालिका परिषद की बालिकाएं उपस्थित थी। गौरतलब बाड़मेर नगर के मुनि विरक्तप्रभसागर के पूरे परिवार ने 2013 में दीक्षा ग्रहण की थी।
कोई टिप्पणी नहीं