बाड़मेर, राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता दौड़ का आयोजन, सुरेंद्र सिंह रहें प्रथम। बाड़मेर। नेहरू युवा केंद्र की ओर से आदर्श स्टेडियम बाड़...
बाड़मेर, राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता दौड़ का आयोजन, सुरेंद्र सिंह रहें प्रथम।
बाड़मेर। नेहरू युवा केंद्र की ओर से आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में आयोजन प्रभारी ललित सऊ नेतृत्व में एकता दौड़ का आयोजन किया गया।
सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धा सुमन याद किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी मूलाराम बेरड़, युवा नेता समाजसेवी रणवीर सिंह भादू, देवीलाल चौधरी, वीआईपी स्पोर्ट्स वीरेंद्र चौधरी मेमोरियल छात्रावास के व्यवस्थापक करना राम, मेजर डिफेंस एकेडमी के संचालक अशोक धतरवाल, वीर तेजा शिक्षण संस्थान छात्रावास के व्यवस्थापक भोमाराम, इंकलाब ग्रुप के संचालक रूप सिंह, मूलाराम भाकर, केसाराम आदि मौजूद रहे है। नेहरू युवा केंद्र के ललित सऊ ने बताया एकता दौड़ में प्रथम स्थान पर सुरेंद्र सिंह, द्वितीय स्थान पर्वत सिंह, भूर सिंह, तृतीय स्थान पर भीया राम को टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मूलाराम चौधरी और रणवीर सिंह भादू ने युवाओं को संबोधित किया और सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
कोई टिप्पणी नहीं