चिड़िया के प्रतिभाशाली विद्यार्थी बारूपाल का किया सम्मान। बाड़मेर/बालोतरा। जेईई एडवांस में चिड़िया निवासी प्रेमाराम बारूपाल मेल नर्स प्रथम के स...
चिड़िया के प्रतिभाशाली विद्यार्थी बारूपाल का किया सम्मान।
बाड़मेर/बालोतरा। जेईई एडवांस में चिड़िया निवासी प्रेमाराम बारूपाल मेल नर्स प्रथम के सुपुत्र पंकज बारूपाल द्वारा 2505वीं रैंक प्राप्त करने पर उपखंड अधिकारी बालोतरा रोहित कुमार एवं पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार ने माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रतिभाशाली विद्यार्थी का सम्मान किया। चिड़िया के पूर्व सरपंच जेठाराम बारूपाल ने पंकज की इस उपलब्धि पर बधाई देकर हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर नगर परिषद बालोतरा के प्रतिपक्ष नेता महबूब खान, पार्षद प्रमिला खत्री, समाजसेवी पारस तीरगर, पार्षद नरसिंह प्रजापत सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं